ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरविपक्ष ने कहा हेमंत सरकार का पहला बजट बेरोजगार के साथ मजाक, महिलाओ का अधिकार छिना, सत्ता पक्ष ने कहा क्रांतिकारी बजट

विपक्ष ने कहा हेमंत सरकार का पहला बजट बेरोजगार के साथ मजाक, महिलाओ का अधिकार छिना, सत्ता पक्ष ने कहा क्रांतिकारी बजट

फोटो: नेताओं की तस्वीर विपक्ष ने कहा हेमंत सरकार पहला बजट बेरोजगार केविपक्ष ने कहा हेमंत सरकार पहला बजट बेरोजगार केविपक्ष ने कहा हेमंत सरकार पहला बजट बेरोजगार केविपक्ष ने कहा हेमंत सरकार पहला बजट...

विपक्ष ने कहा हेमंत सरकार का पहला बजट बेरोजगार के साथ मजाक, महिलाओ का अधिकार छिना, सत्ता पक्ष ने कहा क्रांतिकारी बजट
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 03 Mar 2020 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो: नेताओं की तस्वीर आदित्यपुर। संवाददाताहेमंत सरकार द्वारा पेश पहले बजट का जहां सत्ताधारी दलों के नेताओं ने समर्थन किया है तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल भाजपा इसे राज्य की जनता के साथ धोखा करार दिया है। सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि गांव, गरीब, महिला और किसान तथा युवाओं के लिए क्रांतिकारी बजट है, वहीं विपक्ष के नेताओं ने चुनाव के वक्त हेमंत सरकार द्वारा जनता से किये गये वायदों को याद दिलाते हुए धोखा बताया। सबसे पहले गरीब का भला होगा। पहले बजट में मुफ्त सौ यूनिट बिजली, किसान, युवा वर्ग को विकासित करने को लेकर लिये गये निर्णय सराहना के काबिल हैं। सरकार ने बिना जाति वर्ग के भेदभाव के बजट प्रस्तुत किया है जो कि स्वागत योग्य है: सुरेशधारी, कांग्रेस जोनल प्रवक्ता कांग्रेस नेता अंबुज कुमार ने कहा कि गठबंधन की हेमंत सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा पारित बजट समृद्ध झारखंड बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। मंदी से निपटने का भी इंतजाम होगा: अंबुज कुमार, कांग्रेस नेता। झारखंड सरकार द्वारा पेश बजट एक धोखा है। सरकार ने बेरोजगार, गरीब, महिला को बजट के माध्यम से धोखा दिया है। पारा शिक्षकों को वेतनमान देने का वायदा पूरा नहीं किया। 50 लाख की रजिस्ट्री एक रुपये में बंद कर महिलाओं का अधिकार छीनने का काम सरकार ने किया है: गणेश महाली, पूर्व प्रत्याशी, भाजपा सरायकेला विधानसभा। प्रथम बजट से ही हेमंत सरकार के चेहरे पर लगा नकाब उतर गया है। चुनाव में शिक्षित बेरोजगारेां को प्रतिमाह रोजगार भत्ता स्नातक व स्नातकोत्तर को 5 हजार व 7 हजार की जगह 416 रुपये बेरोजगारी भत्ता देकर शिक्षित बेरोजगारों के साथ मजाक किया है: सतीश शर्मा, भाजपा नेता। रघुवर सरकार की योजनाओं का नाम परिवर्तन कर सरकार अपना श्रेय लेना चाहती है। बेरोजगारो के साथ मजाक, महिलाओं का अधिकार छीनने का काम हेमंत सरकार ने किया है। जनता के भरोसा पर पहले ही बजट में सरकार खरा नहीं उतरी। मंदी के नाम पर चुनाव लड़ा और उद्योग-धंधे के लिए कोई राहत पैकेज नहीं देना सरकार की कथनी और करनी में फर्क बताता है: बबलू सिंह, जिला संयोजक, उद्योग प्रकोष्ठ, भाजपा। जनता को बरगला कर वोट तो ले लिया, लेकिन पहले ही बजट में झूनझूना थमा दिया है। हेमंत सरकार अपने वायदों को भूल चुकी है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण इस बजट के माध्यम से देखने को मिला है। आदिवासी की बात करनेवाले आदिवासियों के लिए भी बजट में कुछ खास नहीं रख साबित कर दिया कि सरकार केवल सत्ता लोभ में चलेगी। जनता का भला नहीं होनेवाला है: अमित सिंह, डिप्टी मेयर आदित्यपुर नगर निगम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें