ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरमानीकुई ग्रिड से मात्र 35 मेगावाट हो रही है बिजली सप्लाई

मानीकुई ग्रिड से मात्र 35 मेगावाट हो रही है बिजली सप्लाई

मानीकुई ग्रिड से जरूरत से आधा लोड से बिजली सप्लाई हो रहा है। जिस कारण ग्रिड से लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही...

मानीकुई ग्रिड से मात्र 35 मेगावाट हो रही है बिजली सप्लाई
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 09 Oct 2018 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

मानीकुई ग्रिड से जरूरत से आधा लोड से बिजली सप्लाई हो रही है। इस कारण ग्रिड से लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है। एसएलडीसी के द्वारा ग्रिड को मात्र 35 मेगावाट ही बिजली सप्लाई दी जा रही है जबकी सुचारू बिजली के लिए ग्रिड को 68 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। दुर्गापूजा शुरू होते ही बिजली आपूर्ति में कटौती से लोगों में नाराजगी दिख रही है। मानीकुई ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता लक्खी राम मुर्मू ने बताया कि ग्रिड को 68 मेगावाट की जगह पर मात्र 35 मेगावाट बिजली सप्लाई दी जा रही है, जिससे लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें