Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरOne thousand teachers from the district will go to Raj Bhavan on the 5th

जिले से एक हजार शिक्षक पांच को जाएंगे राजभवन

सरायकेला जिले से एक हजार शिक्षक तीन सूत्री मांगो को लेकर पांच अगस्त को रांची स्थित राजभवन के लिए रवाना होंगे तथा राजभवन के समछ शिक्षकों के आमरण अनशन...

जिले से एक हजार शिक्षक पांच को जाएंगे राजभवन
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 3 Aug 2024 06:45 PM
हमें फॉलो करें

सरायकेला जिले से एक हजार शिक्षक तीन सूत्री मांगो को लेकर पांच अगस्त को रांची स्थित राजभवन के लिए रवाना होंगे तथा राजभवन के समछ शिक्षकों के आमरण अनशन को अपना समर्थन देंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल उलियान स्थित विधायक सविता महतो के आवास पहुंचे तथा मांगपत्र सौंपा। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक तथा महाविद्यालय स्तर के शिक्षकों के लिए राज्यकर्मियों की भांति सुनिश्चित वृद्धि उन्नयन योजना की स्वीकृति, एक जनवरी 2006 के पूर्व से नियुक्त एवं पदस्थापित प्राथमिक शिक्षकों के मूल कोटि के वेतन निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों का समाधान करने तथा गृह जिला से सुदूर पदस्थापित शिक्षकों को अपने गृह जिला में स्थानांतरण एवं स्थानांतरण नियमावली में संशोधन करने की मांग शामिल है। दीपक दत्ता ने बताया कि सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षक 5 अगस्त से राजभवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठने को विवश हैं। प्रस्तावितअनशनकारियों के समर्थन में 5 अगस्त को सरायकेला जिले से लगभग 1000 शिक्षक आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, महासचिव सुदामा मांझी,अमर सिंह उरांव, बुद्धेश्वर साहू आदि शिक्षक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें