कांड्रा-चौका मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में एक की मौत
कांड्रा-चौका मार्ग पर बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 28 July 2024 09:00 PM
गम्हरिया। कांड्रा-चौका मार्ग पर बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कांड्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक बड़ा गम्हरिया निवासी गणेश नायक की बताई जा रही है। बताया गया है कि युवक बाइक से चौका की ओर से आ रहा था। इसी दौरान बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप किसी वाहन द्वारा ठोकर मार दी गई। ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस उंक्त वाहन का पता लगा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।