ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरएनआईटी में ओएफडी प्लॉट-20 आज से, दो सौ प्रतिभागी होंगे शामिल

एनआईटी में ओएफडी प्लॉट-20 आज से, दो सौ प्रतिभागी होंगे शामिल

1625 ने कराया पंजीकरण, 2 सौ का चयन कोविड-19 को देखते हुए एनआइटी आईओटी पर ऑनलाईन कार्यशालाकोविड-19 को देखते हुए एनआइटी आईओटी पर ऑनलाईन कार्यशालाकोविड-19 को देखते हुए एनआइटी आईओटी पर ऑनलाईन...

एनआईटी में ओएफडी प्लॉट-20 आज से, दो सौ प्रतिभागी होंगे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 07 May 2020 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में 7 मई से एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग सेंटर (एटल) गुवाहाटी द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू होगी। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर आयोजित यह कार्यशाला ऑनलाइन होगी, जिसे ओएफडी प्लॉट-20 नाम दिया गया है।

इसमें भाग लेने के लिए पूरे देश से 1625 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें दो सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रधान प्रो. डा. एसएन सिंह ने बताया कि इस ऑनलाईन फैकल्टी डेवलमेंट कार्यक्रम को लॉकडाउन में आयोजित किया जा रहा है। कहा, लॉकडाउन सीखनेवालों को रोक नहीं सकता है। कार्यशाला का पूरा खर्च एआईसीटीई वहन करेगा। वीडियो सत्र के दौरान पांच दिनों तक विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। वहीं, व्यावहारिक डेमो वीडियो सत्र भी होगा। वहीं, स्ट्रेस मैनेजमेंट व फिट इंडिया मूवमेंट पर विशेष सत्र का आयोजन होगा। कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन के चलते आयोजित इस ऑनलाइईन कार्यशाला में केवल स्मार्ट फोन व इंटरनेट कनेक्शन के जरिये भाग ले सकते हैं।

उपभोक्ता आधारित अनुप्रयोगो व उद्योग ग्रेड का समाधान :

कार्यशाला में इंटरनेट ऑफ थिंग्स से अवगत कराया जायेगा। इसमें स्मार्ट घरों में पहनने योग्य जिसमें उपभोक्ता आधारित अनुप्रयोगों, उद्योग ग्रेड समाधान आदि किया जायेगा। 2020 के अंत तक 31 अरब कनेक्टेड स्मार्टफोन, स्मार्ट वाच, कार व अन्य डिवाइस होंगे। इसके माध्यम से घरों के एसी, वाशिंग मशीन को नियंत्रित करना और घर की सुरक्षा की निगरानी करना आदि शामिल है।

निदेशक करुण कुमार शुक्ल करेंगे उद्घाटन :

ऑनलाईन कार्यशाला का उद्घाटन एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल करेंगे। इसमें बीआईटी सिंदरी के निदेशक डीके सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यशाला को इलेक्ट्रॉनिक एंड संचार विभाग के प्रो. डा. प्रशांत कुमार को-ऑर्डिनेट करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें