ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरसुरक्षित प्रसव के लिए प्रशिक्षित होंगी एमजीएम अस्पताल की नर्सें

सुरक्षित प्रसव के लिए प्रशिक्षित होंगी एमजीएम अस्पताल की नर्सें

एमजीएम अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवती माताओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए नर्सों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त घोषणा अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन झा ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में आयोजित...

सुरक्षित प्रसव के लिए प्रशिक्षित होंगी एमजीएम अस्पताल की नर्सें
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSat, 28 Jul 2018 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवती माताओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए नर्सों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त घोषणा अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन झा ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में आयोजित लेबररूम क्वालिटी इंप्रूवमेंट सर्विसेज (लक्ष्य) की बैठक के दौरान की। इस दौरान रांची से आईं यूनीसेफ की मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट डॉ. सरिता लकड़ा ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी, डॉ. आरवाई चौधरी, अंजली श्रीवास्तव, डॉ. अजय राय, डॉ शुभाशीष सरकार, गायनिक ओटी सहायक, स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर आदि मौजूद थे। यूनीसेफ की डॉ. सरिता ने बताया कि किस तरह से सीमित संसाधनों में प्रसव को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल में जल्द से जल्द कंगारू मदर केयर (केएमसी) यूनिट शुरू करने की भी सलाह दी। अधीक्षक ने बताया कि प्रसव केंद्र में कार्यरत 16 स्टाफ नर्स व एक नर्सिंग सिस्टर (कुल 16 नर्स) को पांच-पांच की टुकड़ी बनाकर रिम्स, रांची भेजकर विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। यह प्रशिक्षण एक सप्ताह का होगा। इन्हें नीकू-पीकू का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें