अब ऑटो कलस्टर में होगी उत्पादों की जांच

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 प्रकार के उत्पादों की जांच करने की अनुमति प्रदान की...

अब ऑटो कलस्टर में होगी उत्पादों की जांच
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 3 Aug 2024 06:30 PM
हमें फॉलो करें

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 प्रकार के उत्पादों की जांच करने की अनुमति प्रदान की है। ऑटो कलस्टर के सभागार में आहूत कार्यक्रम में बीआईएस के वरीय निदेशक सह प्रमुख वैज्ञानिक एसके वर्मा ने जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह ऑटो कलस्टर के चेयरमैन प्रेमरंजन तथा एसिया के अध्यक्ष एसएन ठाकुर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। मौके पर टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी सुदिप्तो सरकार उपस्थित थे।
मुनाफा कमाने वाला देश का पहला कलस्टर है : प्रेमरंजन

बकौल प्रेमरंजन, कुशल टीम की बदौलत आदित्यपुर ऑटो कलस्टर संभवतः देश का पहला कलस्टर है, जो मुनाफा कमा रहा है। यहां सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीआईएस की ओर से आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 श्रेणियों में जांच की अनुमति दी जानी है।

बीआईएस के वरीय निदेशक सह प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे देश में बीआईएस के द्वारा मान्यता प्राप्त 330 लैब हैं। इसका उपयोग उत्पादों की जांच के लिए होता है। सालाना 1.5 लाख सैम्पल की जांच होती है। जमशेदपुर क्षेत्र में आदित्यपुर ऑटो कलस्टर पहला लैब है, जिसे बीआईएस द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। इससे पूर्व बीआईएस द्वारा झारखंड में दो सरकारी लैब को मान्यता दी गई थी। उन्होंने उद्यमियों से स्टील के नए-नए प्रोडक्ट को अपने लाईसेंस में जरूर शामिल कराने का अनुरोध भी किया। टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी ने कहा कि अब उद्यमियों को अपने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट को टेस्टिंग के लिए दिल्ली, चेन्नई आदि स्थानों पर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑटो कलस्टर में होगी 7 प्रकार की टेस्टिंगः एसएन ठाकुर :

स्वागत भाषण करते हुए ऑटो कलस्टर के प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर ने बताया कि बीआईएस के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 प्रकार की टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है, जो उद्यमियों के लिए काफी लाभकारी होगा। कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन मुन्ना व धन्यवाद ज्ञापन दशरथ उपाध्याय ने किया।

ये थे उपस्थित : इन्दर कुमार अग्रवाल, संतोष खेतान, संतोख सिंह, संजय सिंह, स्वपन मजूमदार, रवि सरावगी, पिंकेश महेश्वरी, रतन लाल अग्रवाल, राजकुमार संघी, सुधीर सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें