ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरकोरोना से बचाव को लेकर एनआईटी के केमेस्ट्री विभाग ने बनाया सेनिटाजर

कोरोना से बचाव को लेकर एनआईटी के केमेस्ट्री विभाग ने बनाया सेनिटाजर

आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्ट्च्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में कोरोना से बचाव के लिए संस्था के केमेस्ट्री विभाग ने हैंड सेनिटाइजर बनाया है। संस्था के प्रवक्ता निशांत कुमार ने बताया कि एनआईटी द्वारा...

कोरोना से बचाव को लेकर एनआईटी के केमेस्ट्री विभाग ने बनाया सेनिटाजर
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 20 Mar 2020 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्ट्च्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में कोरोना से बचाव के लिए संस्था के केमेस्ट्री विभाग ने हैंड सेनिटाइजर बनाया है। संस्था के प्रवक्ता निशांत कुमार ने बताया कि एनआईटी द्वारा बनाये गये इस सेनिटाइजर का प्रयोग कैंपस में किया जायेगा। वहीं, बोतल खाली हो जाने के बाद केमेस्ट्री विभाग से ही इसे दोबारा रिफिल करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सेनिटाइजर को सभी विभागों को वितरित कर दिया गया है, ताकि संस्थान कोरोना के कहर से पूर्णत: सुरक्षित रहे। यह सेनिटाइजर को विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइ का अनुपालन करते हुए बनाया गया है। बहरहाल, एनआईटी के शिक्षकों के साथ-साथ सभी कर्मचारी इसका प्रयोग कर रहे हैं। संस्था के केमेस्ट्री विभाग के प्रो. डा. शैलेश कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इसे विकसित किया गया है, जो कि पूर्णत: कोरोना से बचाव के लिए कारगर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें