Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरMystery Surrounds Death of Steel Company Officer in Hotel Room in Adityapur

होटल क्रूज के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला अमलगम स्टील कंपनी के अधिकारी का शव

जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल क्रूज के कमरे से कांड्रा की अमलगम स्टील कंपनी के एक अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है।

होटल क्रूज के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला अमलगम स्टील कंपनी के अधिकारी का शव
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 6 Aug 2024 06:59 PM
हमें फॉलो करें

आदित्यपुर, संवाददाता। जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल क्रूज के कमरे से कांड्रा की अमलगम स्टील कंपनी के एक अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। मंगलवार सुबह शव बरामद होने के बाद आदित्यपुर पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है। समूर्ति रंजन दास मूल रूप से ओडिशा के खुरदा रोड के रहनेवाले थे।

सूचना के अनुसार कंपनी के अधिकारी समूर्ति रंजन दास 4 अगस्त से होटल क्रूज के कमरा नंबर 315 में ठहरे हुए थे। इस बीच वे कल रात भोजन के बाद कमरे में सोने चले गये। मंगलवार सुबह उनका शव कमरे के बेड पर शव पड़ा मिला।

टीएमएच में डॉक्टर में मृत घोषित किया : फोन रिसीव नहीं करने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि मंगलवार सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकले तो उन्हें बार-बार टेलीफोन किया गया। फोन रिसीव नहीं करने पर होटल प्रबंधन द्वारा कमरा खोला गया तो वे बेड पर बेसुध पड़े मिले। होटल प्रबंधन द्वारा तत्काल उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

तीन दिन पूर्व होटल में आये थे, आज किसी का फोन नहीं उठा रहे थे। कंपनी के लोग यहां देखने आये। दूसरी चाबी से जब कमरा खोला गया तो देखा गया कि बेसुध पड़े हैं। इसके बाद टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस यहां आयी थी, जिसके बाद होटल के कमरे को सील कर दिया गया है।

हरजीत सिंह, एमडी, क्रूज।

अबतक जानकारी मिली है कि मृतक हार्ट के मरीज थे। पूर्व में इन्हें दो बार अटैक आ चुका था। आशंका है कि हार्ट अटैक से ही मौत हुई है, लेकिन इनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, आदित्यपुर।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें