टाटा से जयनगर तक ट्रेन शुरू नहीं होने से मिथिलावासियों में क्षोभ
टाटा से जयनगर तक साप्ताहिक ट्रेन चलाने कि घोषणा के दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से मिथिलांचल के लोगों में क्षोभ...
टाटा से जयनगर तक साप्ताहिक ट्रेन चलाने कि घोषणा के दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से मिथिलांचल के लोगों में क्षोभ व्याप्त है। बताया गया कि इस ट्रेन की घोषणा से ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। किंतु समय सारणी जारी होने के बाद भी अभी तक धरातल पर नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है। मिथिला विकास मंच के अध्यक्ष फुलकांत झा एवं राजद जिला प्रभारी मुकेश झा ने बयान जारी कर बताया कि रेलवे की ओर से मात्र घोषणा कर मिथिलांचल वासी को झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। कहा कि जनहित को देखते हुए उक्त ट्रेन को पवित्र माह सावन में चलाने से बाबानगरी देवघर में आने जाने में मिथिलांचल वासी को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने जनहित को देखते हुए रेल मंत्री से अविलम्ब उक्त ट्रेन को चलाने की तिथि निर्धारित करने कि मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।