टाटा-रांची हाइवे पर 17 घंटे से महाजाम, पांच किमी तक लगी कतार, सैकड़ों वाहन फंसे
चांडिल गोलचक्कर के पास टाटा-रांची हाइवे पर पिछले 17 घंटे से महाजाम लगा हुआ है। जाम के कारण पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी है, जिसमें एम्बुलेंस और लंबी दूरी की बसें भी फंसी हुई हैं। जर्जर सड़क और...

चांडिल। चांडिल गोलचक्कर के पास टाटा-रांची हाइवे (एनएच 33) पर पिछले 17 घंटे से महाजाम लगी हुई है। महाजाम के कारण चांडिल के जायदा से लेकर जरियाडीह तक करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिसमें तीन एम्बुलेंस और आधा दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की बसें समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है। चांडिल गोलचक्कर के पास टाटा-रांची हाइवे पर जर्जर सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। लगातार जाम की परेशानी से लोग अब ऊबने लगे है। शनिवार की शाम सात बजे से लेकर रविवार की दोपहर 12 बजे तक जाम लगी हुई है। जर्जर सड़क और तेज बारिश में जाम में फंसने से यात्रियों को विशेषकर दोपहिया सवार को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जाम में कई वीआईपी गाड़ियां तथा आवश्यक सेवाएं भी जाम में फंसी हुई है। जाम का आलम यह है कि चांडिल गोलचक्कर में एक किलोमीटर जाने में वाहनों को दो से ढाई घंटे लग रहे है। हाइवे पर लगने वाले जाम के कारण कई लोग रविवार को दलमा में आयोजित रन फॉर गजराज कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इधर, एनएचएआई की लापरवाई एवं संवेदनहीन रवैया के कारण लोगों में एनएचएआई, स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के खिलाफ रोष है। बता दे कि पिछले सोमवार को चांडिल गोलचक्कर के पास हाइवे पर लगातार 47 घंटे तक जाम लगा हुआ था। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा पुलिस बल के साथ बारिश के बीच जाम हटाने में जुट हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




