Major Development Plans Announced by MP Joba Manjhi for Adityapur and Gamharia विकास योजनाओं से होगा सिंहभूम संसदीय क्षेत्र का विकास-जोबा मांझी, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsMajor Development Plans Announced by MP Joba Manjhi for Adityapur and Gamharia

विकास योजनाओं से होगा सिंहभूम संसदीय क्षेत्र का विकास-जोबा मांझी

गम्हरिया में सांसद जोबा मांझी ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें आदित्यपुर और गम्हरिया में दो फ्लाई ओवर का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही, बाजारों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 27 Aug 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
विकास योजनाओं से होगा सिंहभूम संसदीय क्षेत्र का विकास-जोबा मांझी

गम्हरिया।आदित्यपुर एवं गम्हरिया वासियों को सांसद जोबा मांझी की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। अपने लोकसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सांसद ने क्षेत्र में कई योजनाओं के कार्यान्वयन का एलान किया हैं। आदित्यपुर एवं गम्हरिया में दो फ्लाई ओवर बनाने की योजना है। जबकि ग़म्हरिया हाट-बाजार एवं दिन्दली बाजार में मल्टी स्टोरीज मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की दिशा में विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श करेगी। कांड्रा के पदमपुर में झामुमो नेता कृष्ण बास्के के बड़े भाई स्व. बोड़ा बास्के के श्राद्धकर्म में शिरकत करने पहुंची सांसद ने ग्रामीणों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर योजनाओं को चिन्हित किया जाएगा।

इससे पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी केपी सोरेन एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो ने सांसद को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख जनोपयोगी योजनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। जबकि पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने टाटा-कांड्रा मार्ग पर बेतहाशा दुर्घटनाओं को लेकर आदित्यपुर एवं गम्हरिया में दो फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि टाटा-कांड्रा मार्ग पर दोनों फ्लाई ओवर का निर्माण से इस मार्ग पर बेतहाशा सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर के मेडिट्रिना हॉस्पिटल से आशियाना मोड़ तक पहला एवं प्रखंड मुख्यालय से उषा मोड़ तक दूसरा फ्लाइओवर का निर्माण होने से दुर्घटनाओं । इस दौरान गम्हरिया बाजार एवं आदित्यपुर दिन्दली बाजार का सौंदर्यकरण एवं मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग निर्माण. गम्हरिया प्रखंड, छोटा गम्हरिया पंचायत स्थित दुर्गा पूजा मैदान का सौंदर्यीकरण, जगन्नाथपुर पंचायत के पूंजीडूंगरी में चेक डैम निर्माण, राजनगर, गम्हरिया एवं सरायकेला में कोल्ड स्टोरेज निर्माण, प्रखंड के एसएस गर्ल्स हाइ स्कूल के जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण एवं 2 तक की पढ़ाई आरंभ करने, प्रखंड के बुरूडीह पंचायत में मां पाउडी मंदिर एवं राजनगर प्रखंड में स्थित भीम खंदा मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की मांग की गई है। इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता कृष्णा बास्के, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो, लाल बाबू महतो, गौतम महतो, राजेश भगत, संतोष बास्के, विरधन बास्के, राम महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।