Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरKapali Irfan accused of murder of criminal Umer Ali arrested

कपाली: अपराधकर्मी उमेर अली के हत्या के आरोपी इरफान गिरफ्तार

चांडिल। कपाली ओपी पुलिस ने 24 जुलाई को पूड़ीसिली में शातिर अपराधी उमेर अली के हत्या करने के आरोप में मोहम्मद इरफान को टीओपी चौक के पास से गिरफ्तार...

कपाली: अपराधकर्मी उमेर अली के हत्या के आरोपी इरफान गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 28 July 2024 07:45 AM
हमें फॉलो करें

चांडिल। कपाली ओपी पुलिस ने 24 जुलाई को पूड़ीसिली में शातिर अपराधी उमेर अली के हत्या करने के आरोप में मोहम्मद इरफान को टीओपी चौक के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने इरफान के पास से मृतक उमेर अली का एक बाइक और लोहे का फाइबर बरामद किया है। हत्यारा ने मृतक अली को लोहे के फाइबर से मारकर हत्या की थी। आरोपी मो0 इरफ़ान भी मृतक के खरसावां के कदमडीहा का ही रहने वाला है। बीते 24 जुलाई को पुलिस ने उमेर का शव पुडिसिली के पास सड़क किनारे बरामद किया था। बता दें कि उमेर अली के हत्या करने के आरोप में उसके परिजनों ने उसके ही दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।इधर, घटना का मुख्य आरोपी फरार है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान मो0 इरफ़ान ने बताया कि मृतक उमेर अली के भाई से उनलोगो की रंजिश थी। पुलिस ने मृतक उमेर अली के बाइक और लोहे का फाइबर को बरामद कर लिया है।घटना के बाद दोनों आरोपी ने उमेर अली की हत्या कर उसका बाइक ले गया था।इसी बाइक से मृतक उमेर अली व दोनों आरोपी पुड़ीसिली आए थे तथा साथ में बैठकर शराब पी थी।इसी दौरान उमेर अली की हत्या कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें