Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरJewellery worth lakhs stolen from Tata Steel employee 39 s house suspect youth arrested

टाटा स्टील कर्मी के घर लाखों के आभूषण की चोरी, संदिग्ध युवक धराया

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर 19 निवासी टाटा स्टील कर्मी के घर बीती रात घर में घुसकर चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 27 July 2024 07:01 PM
share Share

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर 19 निवासी टाटा स्टील कर्मी के घर बीती रात घर में घुसकर चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी कर ली। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नजदीकी ऑटो पार्ट्स की दुकान की छत से संदिग्ध परिस्थिति में घूमते एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार, आदित्यपुर 1 रोड नंबर 19 टाटा स्टील जी ब्लास्ट फर्नेस में काम करने वाले धनंजय कुमार के घर बीती रात छत के रास्ते चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने के आभूषण चुरा लिए। घटना के वक्त धनंजय कुमार परिवार के साथ एक अन्य कमरे में सोए थे। घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। सुबह 4 बजे जब घरवालों की नींद खुली तो देखा कि अलमारी में रखे सामान बिखरे पड़े हैं। मुख्य दरवाजा भी बंद है। फौरन पड़ोसियों को फोन कर जगाया। इसके बाद पड़ोसियों ने उनके मुख्य दरवाजे को बाहर से खोला। अहले सुबह आदित्यपुर पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने घर पहुंच कर जांच की।

ऑटो पार्ट्स दुकान से धराया संदिग्ध :

आदित्यपुर चूना भट्ठा के सामने एनआईटी मुख्य सड़क किनारे अमन ऑटो पार्ट्स नामक दुकान के पहले तल्ले से दुकानदार ने संदिग्ध हालत में घूमते एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने कुछ स्पष्ट नहीं बताया। आदित्यपुर थाना पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें