अपराधकर्मी उमेर अली के हत्यारा इरफान गिरफ्तार
उमेर अली के भाई से रंजीश होने के कारण इरफान अली ने उमेर अली को मौत के घाट उतार दिया था। उमेर अली की हत्या करने के आरोप में...
चांडिल,संवाददाता।
उमेर अली की हत्या दो अपराधियों ने की थी। उमेर के भाई से रंजिश होने के कारण इरफान अली ने अपने साथी के साथ मिल उमेर को मौत के घाट उतार दिया था। उमेर अली के भाई से रंजिश होने के कारण इरफान अली ने उमेर को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने उमेर की हत्या के आरोप में कपाली टीओपी के पास से इरफान अली को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इरफान कपाली टीओपी स्थित अपने ससुराल आया था। इरफान भी मृतक उमेर के गांव खरसावां के कदमडीहा का रहने वाला है।
कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि इरफान ने लोहे का बना हाथ की उंगली में पहनने वाले फाइटर से मारकर उमेर की हत्या की थी, जबकि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 24 जुलाई को पुड़िसिली में शातिर अपराधी उमेर अली का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने इरफान के पास से मृतक उमेर अली की बाइक और उंगुली में पहने जाने वाला फाइटर बरामद किया है।
हत्यारोपियों व उमेर में साथ बैठ पी थी शराब : ओपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इरफ़ान ने बताया कि मृतक उमेर अली के भाई से उसकी रंजिश थी। घटना के बाद दोनों अपराधियों ने उमेर की हत्या कर दी और उसकी बाइक साथ ले गये। उसी बाइक से घटना के दिन मृतक उमेर व दोनों हत्यारे पुड़ीसिली आए थे तथा साथ में बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान उमेर अली की हत्या कर दी गई थी।
इरफान अली पर तीन थानों में दर्ज हैं सात मामले : ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि अपराधी इरफान अली पर खरसावां थाना, सरायकेला थाना एवं आरआईटी थाना में विभिन्न कांडों में सात मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।