Inspection Reveals Irregularities in Housing Construction Worth 4 Crore in Rural Development Project प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण में अनियमितता की जांच, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsInspection Reveals Irregularities in Housing Construction Worth 4 Crore in Rural Development Project

प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण में अनियमितता की जांच

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के उप प्रमुख कियाम हुसैन ने प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गईं, जैसे कि मजदूरों के बीच भेदभाव और गलत सामग्री का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 29 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण में अनियमितता की जांच

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से करीब चार करोड़ रुपये की लागत से प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण कार्य का उप प्रमुख कियाम हुसैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में अनियमितता देख साइट इंचार्ज को फटकार लगाते हुए इसकी शिकायत आयुक्त से करने की बात कही। उन्होंने बताया कि गम्हरिया व सरायकेला प्रखंड मुख्यालय में क्वार्टर निर्माण में एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर लगातार शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया. इसमें कई अनियमितता पायी गयी। बताया कि मिट्टी मिश्रण वाला बालू तथा बंगला भट्ठा का ईटा प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा वहां कार्यरत महिला व पुरूष मजदूरों के बीच एजेंसी द्वारा भेदभाव करते हुए पुरूष मजदूरों को एजेंसी द्वारा साढ़े चार सौ रुपये, तो वहीं महिला मजदूरों को 330 रुपये मजदूरी दिया जा रहा है, जबकि सरकारी नियमानुसार सभी मजदूर को समान मजदूरी देने का प्रावधान है। इस संबंध में साइट इंचार्ज धीरेंद्र राम ने कहा कि अब से मिट्टी मिश्रण युक्त बालू को उपयोग नहीं किया जायेगा। ईट को भी बदला जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।