प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण में अनियमितता की जांच
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के उप प्रमुख कियाम हुसैन ने प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गईं, जैसे कि मजदूरों के बीच भेदभाव और गलत सामग्री का...

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से करीब चार करोड़ रुपये की लागत से प्रखंड मुख्यालय में आवासीय निर्माण कार्य का उप प्रमुख कियाम हुसैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में अनियमितता देख साइट इंचार्ज को फटकार लगाते हुए इसकी शिकायत आयुक्त से करने की बात कही। उन्होंने बताया कि गम्हरिया व सरायकेला प्रखंड मुख्यालय में क्वार्टर निर्माण में एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर लगातार शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया. इसमें कई अनियमितता पायी गयी। बताया कि मिट्टी मिश्रण वाला बालू तथा बंगला भट्ठा का ईटा प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा वहां कार्यरत महिला व पुरूष मजदूरों के बीच एजेंसी द्वारा भेदभाव करते हुए पुरूष मजदूरों को एजेंसी द्वारा साढ़े चार सौ रुपये, तो वहीं महिला मजदूरों को 330 रुपये मजदूरी दिया जा रहा है, जबकि सरकारी नियमानुसार सभी मजदूर को समान मजदूरी देने का प्रावधान है। इस संबंध में साइट इंचार्ज धीरेंद्र राम ने कहा कि अब से मिट्टी मिश्रण युक्त बालू को उपयोग नहीं किया जायेगा। ईट को भी बदला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।