ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरनैनो टेक्नोलॉजी व स्पेस साइंस से कराया अवगत

नैनो टेक्नोलॉजी व स्पेस साइंस से कराया अवगत

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को अमेरिका से आए विटोरिया कोलिसी ने बच्चों को एसटीईएम एजुकेशन एवं नैनो टेक्नोलॉजी तथा स्पेस साइंस से अवगत...

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को अमेरिका से आए विटोरिया कोलिसी ने बच्चों को एसटीईएम एजुकेशन एवं नैनो टेक्नोलॉजी तथा स्पेस साइंस से अवगत...
1/ 2संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को अमेरिका से आए विटोरिया कोलिसी ने बच्चों को एसटीईएम एजुकेशन एवं नैनो टेक्नोलॉजी तथा स्पेस साइंस से अवगत...
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को अमेरिका से आए विटोरिया कोलिसी ने बच्चों को एसटीईएम एजुकेशन एवं नैनो टेक्नोलॉजी तथा स्पेस साइंस से अवगत...
2/ 2संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को अमेरिका से आए विटोरिया कोलिसी ने बच्चों को एसटीईएम एजुकेशन एवं नैनो टेक्नोलॉजी तथा स्पेस साइंस से अवगत...
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 17 Jun 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला, संवाददाता। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को अमेरिका से आए विटोरिया कोलिसी ने बच्चों को एसटीईएम एजुकेशन एवं नैनो टेक्नोलॉजी तथा स्पेस साइंस से अवगत कराया। कार्यक्रम का जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव के कड़ी में भारत सरकार के भाषा संगम तथा विद्यालय का कोलैबोरेटिव लर्निंग के तहत इस विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। विटोरिया ने एमआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एवं फिजिक्स में बीएस किया है।

उन्होंने पहले प्रार्थना सभा में बच्चों को जानकारी दी। दूसरे चरण में उन्होंने बारहवीं (विज्ञान) के बच्चों का स्पेस साइंस एंड द सर्च फोर लाइफ के अंतर्गत फॉर्मेशन ऑफ द अर्थ एंड मून, रियल स्टार फार्मिंग नेबुलाई, द सोलर सिस्टम,फर्स्ट फॉसिल, बैंडेड आयरन फॉर्मेशन,लाइफ एल्सीवेर के बारे में पीपीटी तथा उदाहरणों द्वारा समझाया। बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उन्होंने सेशन समाप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आरजी चोमाल, वरिष्ठ शिक्षक एसआर दत्ता, तपन महता, सुमीता भट्टाचार्य , सुबाहु जाना, प्राइमरी इंचार्ज सुजाता वर्मा, आर्पो भट्टाचार्जी, सोमनाथ डे आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें