अवैध देशी शराब के कारोबारी बापी दास गिरफ्तार
गम्हरिया में आबकारी विभाग ने बापी दास को गिरफ्तार किया, जो अवैध देशी शराब के कारोबार में लिप्त था। सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और 12 लीटर महुआ शराब जब्त की। बापी दास पर...

गम्हरिया।अवैध देशी शराब के कारोबार में लिप्त बापी दास को आबकारी विभाग ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। आबकारी विभाग की टीम ने सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में बापी को गम्हरिया बाजार में रंगे हाथ अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया। बताया गया कि बापी दास वर्षों से अवैध शराब का कारोबार करता था। इस मामले में कई बार शिकायत मिलने के बाद भी छापामारी के दौरान कारोबारी बापी दास गिरफ्त में नहीं आता था। सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में पहुंची टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। इधर, अचानक हुई कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
आबकारी टीम ने मौके से 12 लीटर महुआ शराब भी जब्त की। सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि विभाग को लंबे समय से बापी दास की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। इस मामले में कई बार छापेमारी के बावजूद वह फरार हो जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




