ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरशंकरपुर में अवैध विदेशी शराब का भंडाफोड़, लाखों की सामग्री एवं शराब जब्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

शंकरपुर में अवैध विदेशी शराब का भंडाफोड़, लाखों की सामग्री एवं शराब जब्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गम्हरिया थाना से सटे शंकरपुर में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों रुपये की सामग्री बरामद की है। साथ ही...

शंकरपुर में अवैध विदेशी शराब का भंडाफोड़, लाखों की सामग्री एवं शराब जब्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 25 Jan 2022 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गम्हरिया (जमशेदपुर)। संवाददाता

गम्हरिया थाना से सटे शंकरपुर में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों रुपये की सामग्री बरामद की है। साथ ही फैक्ट्री के संचालक एवं नकली शराब निर्माण के मुख्य आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिले के बाल बिहार, सोनारी निवासी रामेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मामले में गम्हरिया थाना में भादवि की धारा 468, 471, 420, 272, 273 एवं 27ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली कि शंकरपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसमें अंग्रेजी शराब के कई प्रमुख ब्रांडों के नाम पर नकली शराब को बोतल में भरकर बेचा जा रहा है। नकली शराब को बोतल में भरकर उसमें असली शराब का स्टिकर एवं रैपर लगाकर दुकानों में बेचने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि महज एक सप्ताह पूर्व यहां अवैध कारोबार शुरू किया था। जब्त सामग्री बिल्कुल नयी है।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी टीम

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर शंकरपुर स्थित एक मकान में दबिश दी। वहां का नजारा देख पुलिस भी भौंचक रह गयी। मकान के भीतर नकली अंग्रेजी शराब को असली दिखाने की पूरी व्यवस्था थी। छापेमारी में शराब बनाने की मशीन, खाली बोतल, बोतल के ढक्कन, स्टिकर आदि काफी मात्रा में जब्त किया गया। इस दौरान सोनारी के सतीश कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

नकली शराब बनाने के जुर्म में दो बार जा चुका है जेल

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक रिकार्ड रहा है। इससे पूर्व अंग्रेजी नकली शराब बनाने के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है। वर्ष 2013 एवं 2018 में गम्हरिया थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री लगाकर निर्माण कर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। छापेमारी में किंग्स गोल्ड, किंग्स फिशर, स्टेरटिंग रिजर्भ, रॉयल स्टेज आदि नकली शराब एवं सामग्री बरामद की गयी है।

छापामारी दल में थे शामिल

थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नवीन सिंह, दिनेश कुमार, रितेश कुमार, सुशांत कुमार, भास्कर ठाकुर, राज कुमार राज, सहायक अवर निरीक्षक वशीर खां, मनोज कुमार यादव समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

ये सामग्री हुई जब्त

10 जार में 2 सौ लीटर स्परिट, बोतल सील करने की मशीन, किंग्स गोल्ड शराब का 15 कार्टून, काफी संख्या में खाली बोतल, प्लास्टिक बोतल, बियर स्टिकर लगा खाली बोतल समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें