Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरIAC 2024 National Technology Institute Hosts Industry Academic Conclave in Jamshedpur

एनआईटी में उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव (आइएसी- 2024 ) का आयोजन कल, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

आदित्यपुर में 15 से 17 नवंबर तक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा उद्योग एकेडमिक कॉन्क्लेव (IAC 2024) का आयोजन किया जाएगा। इसमें 60 संस्थानों के प्रतिनिधि और 30 स्टॉल होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 14 Nov 2024 07:18 AM
share Share

आदित्यपुर। आगामी 15 से 17 नवंबर तक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के तत्वाधान में उद्योग एकेडमिक कॉन्क्लेव (IAC 2024) का आयोजन किया गया है। संस्थान के डायमंड जुबली लेक्चरर हाल कप्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 30 स्टॉल लगेंगे। इसमें करीब देश विदेश के 60 संस्थान के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एनआईटी में दूसरी बार यह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। गुरुवार पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे। इस कॉन्क्लेव को एनआईटी जमशेदपुर, आईआईटी, धनबाद, आईआईटी पटना, एनआईटी मिजोरम, आईआईटी भिलाई, एनआईटी रायपुर, एनआईटी अगरतला, एनआईटी मणिपुर और एनआईटी नागालैंड आदि संस्थान आदि के सहयोग से आयोजित किया गया है। जबकि टाटा स्टील, एनटीपीसी, ग्रीको, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, मिधानी, गेल, बीसीसीएल, ओएनजीसी, डीवीसी, कोल इंडिया, ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड, आधुनिक, जन्युटेक, लक्ष्मी एसोसिएट्स, सीसीएल और रेल विकास निगम लिमिटेड जैसे कंपनी की कॉन्क्लेव में भागीदारी रहेगा। इस कॉन्क्लेव को एसबीआई, केनरा बैंक, एचडीएफसी, एल्सेवियर, स्प्रिंगर-नेचर, कैम्ब्रिज प्रेस, टेलर और फ्रांसिस द्वारा प्रायोजित किया गया है। प्रो. सूत्रधार ने बताया कि विकसित भारत - विकसित झारखंड: 2047 थीम के अनुरूप, अधिक विकसित और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा यह कार्यक्रम मिल का पत्थर श साबित होगा। बताया कि आयोजन का उद्देश्य उद्योग जगत के नेताओं, अकादमिक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और छात्रों को एक साथ लाना है। जहां नवाचार को बढ़ावा देने, गंभीर औद्योगिक चुनौतियों पर चर्चा करने और ऐसे समाधान विकसित करना है जो अकादमिक अनुसंधान को वास्तविक दुनिया की औद्योगिक जरूरतों के साथ संरेखित करें। पत्रकार वार्ता में एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. निशित कुमार राय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें