झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से विरोधियों की नींद हराम : डॉ शुभेन्दु महतो
गम्हरिया। हेमंत सरकार द्वारा राज्य के 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के सम्मान हेतु जारी मंईयां योजना विपक्षियों के लिए नासूर बन चुका है। योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। अबतक 16...
गम्हरिया। हेमंत सरकार द्वारा राज्य के 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के सम्मान हेतु जारी मंईयां योजना विपक्षियों के लिए नासूर बन चुका है। यह बातें झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने कहीं। विदित हो कि हाल में सरकार ने सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह 1000 यानी सालाना 12000 रुपये देने के लिए योजना का शुभारंभ किया है। महतो ने कहा कि योजना भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों के लिए नासूर बन चुका है। सत्ता से रुसवा होने के बाद लोकसभा चुनाव में भी पिटने के बाद भाजपा और अन्य विपक्षी दल परेशान हैं। सरकार के लगातार उत्कृष्ट विकास कार्यों के बाद अब मंईयां योजना को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने में जुट गया है। अबतक इस योजना के तहत 16 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। जो कि एक काफी भारी संख्या है। मुख्यमंत्री खुद इस योजना की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डॉ महतो ने कहा कि शुरू में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा था लेकिन सुदूरवर्ती इलाकों में माताओं-बहनों की सुविधा के लिए अब ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को भ्रम से दूर रहने एवं योजना का लाभ हर जरूरतमंद माताओं-बहनों तक पहुंचाने के लिए युवाओं और आम जनों से भी सहयोग की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।