साढू के बयान में आदित्यपुर थाना में यूडी का केस दर्ज
- आदित्यपुर के होटल क्रूज के कमरे में मिला था अमलगम स्टील के वीपी का शव - परिजनों ने बताया मृतक थे हृदय के रोगीफोटो: 1 – मृतक का फाईल फोटो आदित्यपुर।
आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के होटल क्रूज के कमरा नंबर-315 में कांड्रा की कंपनी अमलगम स्टील के वीपी एस रंजन मूर्ति दास का शव मिलने के मामले में मृतक के साढू सुमित रंजन सिंह के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। वहीं, बुधवार को एमजीएम में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसे लेकर परिजन ओडिशा रवाना हो गए। आदित्यपुर पहुंचे उनके साढू ने भी हार्ट की बीमारी की पुष्टि की है।
परिजनों ने बताया के वे हार्ट के मरीज थे और पहले भी उन्हें दो बार हार्ट अटैक आ चुका था। होटल के कमरे से पुलिस ने जो दवाइयां बरामद की हैं, वह भी हार्ट की बीमारी की ही हैं।
बता दें कि मंगलवार को शव होटल से बरामद किया गया था। वह बीते तीन दिनों से ठहरे हुए थे। मंगलवार को कंपनी ड्यूटी के लिए नहीं जा पाए थे और कंपनी का फोन भी रिसीव नहीं कर पा रहे थे, तब कंपनी के अधिकारी होटल क्रूज आए थे। इधर, घटना की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस भी आयी थी और जांच-पड़ताल की थी। होटल से मृतक का सामान और दवा बरामद हुए।