ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुररामचंद्रपुर शिविर में 180 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

रामचंद्रपुर शिविर में 180 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

होम्योपैथी क्लीनिक एवं एसीसीबीआई कोल्हान के निदेशक डॉ. रेणु शर्मा की ओर से रामचंद्रपुर गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 ग्रामीणों की जांच कर दवाएं दी गयीं। शिविर का...

रामचंद्रपुर शिविर में 180 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSun, 09 Feb 2020 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

होम्योपैथी क्लीनिक एवं एसीसीबीआई कोल्हान के निदेशक डॉ. रेणु शर्मा की ओर से रामचंद्रपुर गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 ग्रामीणों की जांच कर दवाएं दी गयीं। शिविर का उद्घाटन मुखिया सुकूमती मार्डी एवं वार्ड 17 की वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने किया।

शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शादाब हसन रिजवी, टीवी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम घोष, डॉ. सुब्रतो मुखर्जी, डॉ. बीसी नायक की ओर से स्वास्थय जांच गयी। वहीं, पूर्णिमा नेत्रालय साकची ब्रांच के नेत्र विशेषज्ञों की ओर से 31 मरीजों की जांच की गयी, जिनमें से नौ मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। इस अवसर पर प्रकाश विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, डॉ रेणु शर्मा, पवन प्रसाद, प्रकाश विश्वकर्मा, कार्तिक कालिंदी, नेपाल चंद्र कर्मकार, अमित कुमार शर्मा, सूरज शर्मा, सपना शर्मा, नवीन शर्मा, मंगल मंडल, अजीत मंडल, पवन प्रसाद, डॉ.जय प्रकाश विश्वकर्मा, विकास कुमार, रविश कुमार, संगीता शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, बबलू शर्मा उपस्थित थे।रापचा में नेत्र जांच शिविर का आयोजनअस्तित्व (हमारा मान हमारी पहचान) संस्था के स्थापना दिवस पर रापचा पंचायत भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से आयोजित शिविर का रपचा की मुखिया सुकूमती मार्डी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर अस्तित्व की सचिव मीरा तिवारी, मंजू कुमारी, शशि आचार्या, संगीता सोरेन, माधुरी, मनीष कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें