ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरधान खेतों में गजराजों की धमक हुई शुरू, किसान परेशान

धान खेतों में गजराजों की धमक हुई शुरू, किसान परेशान

खेतों में धान की फसल लहलहाते हीं गजराजों का झुंड धमकने लगा है। तमाड़ से आये करीब एक दर्जन गजराजों के झुंड ने ईचागढ़ के पिलीद, रहड़ाडीह एवं चिपड़ी में उत्पात मचाते हुए खेत में लगी धान, मकई एवं अन्य...

खेतों में धान की फसल लहलहाते हीं गजराजों का झुंड धमकने लगा है। तमाड़ से आये करीब एक दर्जन गजराजों के झुंड ने ईचागढ़ के पिलीद, रहड़ाडीह एवं चिपड़ी में उत्पात मचाते हुए खेत में लगी धान, मकई एवं अन्य...
1/ 2खेतों में धान की फसल लहलहाते हीं गजराजों का झुंड धमकने लगा है। तमाड़ से आये करीब एक दर्जन गजराजों के झुंड ने ईचागढ़ के पिलीद, रहड़ाडीह एवं चिपड़ी में उत्पात मचाते हुए खेत में लगी धान, मकई एवं अन्य...
खेतों में धान की फसल लहलहाते हीं गजराजों का झुंड धमकने लगा है। तमाड़ से आये करीब एक दर्जन गजराजों के झुंड ने ईचागढ़ के पिलीद, रहड़ाडीह एवं चिपड़ी में उत्पात मचाते हुए खेत में लगी धान, मकई एवं अन्य...
2/ 2खेतों में धान की फसल लहलहाते हीं गजराजों का झुंड धमकने लगा है। तमाड़ से आये करीब एक दर्जन गजराजों के झुंड ने ईचागढ़ के पिलीद, रहड़ाडीह एवं चिपड़ी में उत्पात मचाते हुए खेत में लगी धान, मकई एवं अन्य...
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 13 Sep 2018 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

खेतों में धान की फसल लहलहाते हीं गजराजों का झुंड धमकने लगा है। तमाड़ से आये करीब एक दर्जन गजराजों के झुंड ने ईचागढ़ के पिलीद, रहड़ाडीह एवं चिपड़ी में उत्पात मचाते हुए खेत में लगी धान, मकई एवं अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा।

करीब एक दर्जन गजराजों के धमकने के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल है। गुरुवार देर शाम तक झुंड पिलीद के जंगल में डेरा जमाये हुए था। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि हाथी रोधक दस्ता को प्रभावित गांव में भेज दिया गया है। क्यूआरटी को भी सतर्क कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें