वाणी विद्या मंदिर स्कूल की छवि को धूमिल कर रहे पूर्व अध्यक्ष
क्षेत्र की प्रमुख शैक्षणिक संस्था वाणी विद्या मंदिर स्कूल की छवि को धूमिल होने नहीं दिया जाएगा। इस संस्थान से हजारों गरीब बच्चे लाभान्वित हो रहे...
क्षेत्र की प्रमुख शैक्षणिक संस्था वाणी विद्या मंदिर स्कूल की छवि को धूमिल होने नहीं दिया जाएगा। इस संस्थान से हजारों गरीब बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत महतो व उपाध्यक्ष वरुण महतो का प्रधानाध्यापकों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाना सरासर गलत है। शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में प्लस टू के प्रधानाध्यापक हेमलाल महतो व मिडिल स्कूल के परितोष महतो समेत अन्य सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर संस्थान को बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान कमेटी का गठन पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत महतो की उपस्थिति में आयोजित बैठक में की गई। इसका रजिस्टर में प्रमाण है। फिर फर्जी कमेटी का सवाल कहां उठता है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों तक इंद्रजीत महतो समिति में अध्यक्ष रहे, एवं उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद भी वे जमे रहना चाहते थे। कहा कि उक्त कार्यकाल में उन्होंने वित्तीय अनियमितता की बातें क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत महतो ने स्वयं कई लाख रुपए अपने निजी स्तर से बैंक के खाते से निकासी की है, जिसका प्रमाण बैंक स्टेटमेंट में है। उन्होंने कहा कि स्कूल संबंधित मामले में हेमलाल महतो, परितोष महतो (दोनो प्रधानाध्यापक) तथा आशुतोष महतो के नाम पर न्यायालय में विचाराधीन विवाद का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रबंधन समिति का गठन संवैधानिक तरीके से की गई है। इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधीक्षक से लेकर तमाम संबद्ध विभाग एवं बैंकों को भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक मिहिर कुमार मोदक, परितोष महतो, नारायण महतो, सुशैन महतो, रवि कर्मकार समेत जनसेवा सदन के सदस्य आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।