ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरएक्सपायरी दही बेचते पकड़ाया, 10 हजार जुर्माना

एक्सपायरी दही बेचते पकड़ाया, 10 हजार जुर्माना

गम्हरिया।कोरोना संक्रमण काल में खाद्य सामग्री में मिलावट कर अवसर का लाभ उठाने वाले...

एक्सपायरी दही बेचते पकड़ाया, 10 हजार जुर्माना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 27 Apr 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गम्हरिया।कोरोना संक्रमण काल में खाद्य सामग्री में मिलावट कर अवसर का लाभ उठाने वाले दुकानदारों के खिलाफ एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीओ के निर्देश पर जिला खाद्य पदाधिकारी मोइन अख्तर ने सोमवार को आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र की कई दुकानों में छापामारी कर सामग्री के सैंपल लिये। अख्तर ने बताया कि जांच के क्रम में कई दुकानों में एक्सपाइरी दूध एवं दही बेचते पाया गया, जबकि कई दुकानों में सफाई, सुरक्षा समेत कई अनियमितता सामने आयी। आशियाना मोड़ के समीप स्थित कई दुकानों में जहां अनियमितता की बातें सामने आयीं, वहीं सालडीह बस्ती के आरती स्टोर में बगैर फ़ूड लाइसेंस के दुकान चलाने, एक्सपाइरी दही बिक्री करने, प्रतिबंधित गुटखा, खैनी, पान मसाला आदि बेचने का मामला सामने आया। उक्त दुकानदार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 10 हजार का आर्थिक दंड लगाया गया।

इस संदर्भ एसडीओ ने बताया कि दुबारा ऐसी गलती पकड़ी जाने पर उक्त दुकानदार को 10 गुणा जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज किया जायेगा। बताया कि पूरे अनुमंडल में यह अभियान चलाया गया है। अगर किसी भी दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में अवसर का लाभ उठाने वाले ऐसे दुकानदारों की सूचना शेयर करें, ताकी प्रशासनिक स्तर से इसकी रोकथाम की जा सके। इस दौरान खाद्य निरीक्षक संतोष साहू समेत आदित्यपुर थाना पुलिस शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें