खरकई पुल के पास बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत
आदित्यपुर के खरकई पुल के पास काली मंदिर के पास एक बाइक की चपेट में आने से 65 वर्षीय चंडी नायक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच हुई। बाइक सवार मौके से भाग गया। मृतक के भाई ने हत्या...

आदित्यपुर। खरकई पुल के पास स्थित काली मन्दिर के पास बड़ा पुल पर बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बिष्टुपुर निवासी चंडी नायक (65) के रुप में हुई है। घटना के समय वह आदित्यपुर से वापस बिष्टुपुर की ओर लौट रहे थे। घटना मंगलवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच की बतायी जाती है। घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक को वहीं छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद चंडी नायक को जख्मी अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई बब्लू नायक ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दी है।
इसमें जुगसलाई निवासी गुड्डू गुप्ता के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।