ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरसतना में दौड़ेगी एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों की इको फ्रेंडली कार

सतना में दौड़ेगी एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों की इको फ्रेंडली कार

एनआईटी जमशेदपुर की टीम रेवांता द्वारा बनायी गयी सोलर कार मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित इंडो-एशियन सोलर चैलेंज प्रतियोगिता में...

सतना में दौड़ेगी एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों की इको फ्रेंडली कार
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 05 Apr 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

एनआईटी जमशेदपुर की टीम रेवांता द्वारा बनायी गयी सोलर कार मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित इंडो-एशियन सोलर चैलेंज प्रतियोगिता में दौड़ेगी। छह अप्रैल को आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में इस कार को बनाने में एनआईटी के छात्रों को दो माह का वक्त लगा। इसमें दो लाख रुपये की लागत आयी। टीम रेवांता के लीडर मैकेनिकल ब्रांच के टोनी ने बताया कि यह कार 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसमें एक हजार वाट का मोटर लगाया गया है। 40 वोल्ट के दो सोलर लगाए गए हैं। इस कार को इंडियन आर्मी गाड़ी का लुक देकर आर्मी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी है। कार की प्रदर्शनी में एनआईटी के निदेशक करुणेश कुमार मिश्रा ने इसको चलाकर देखा। उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत को मुकाम तक पहुंचाने के लिए किसी बड़ी कंपनी से संपर्क कर इस मॉडल को विकसित किया जाएगा। इससे भविष्य में पेट्रोल खत्म होने की स्थिति और प्रदूषण नियंत्रण को देखते हुए इको फ्रेंडली कार बनायी जा सके। टीम में रंजीत कुमार, मोतहिर हसन, अभिजीत, कुंदन, करन, धीरज, विनाधर, विधान, सागर आदि उपस्थित थे। इस कार का नाम इंपोरियम दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें