ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरगम्हरिया में शराब बिक्री के खिलाफ दिया धरना

गम्हरिया में शराब बिक्री के खिलाफ दिया धरना

शराब बिक्री के खिलाफ कांड्रा में ग्रामीणों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना बुधवार से शुरू की गया। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण एवं विकास समिति कांड्रा की ओर से एसकेजी गेट के समीप धरना शुरू किया गया है।...

गम्हरिया में शराब बिक्री के खिलाफ दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 22 Jun 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब बिक्री के खिलाफ कांड्रा में ग्रामीणों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना बुधवार से शुरू की गया। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण एवं विकास समिति कांड्रा की ओर से एसकेजी गेट के समीप धरना शुरू किया गया है। समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मिश्रा की ओर से धरना की शुरुआत पूजा-अर्चना कर की गयी। इस अवसर पर सदस्यों ने कांड्रा को नशामुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया। समिति के महामंत्री दिनेश चंद्र महतो ने बताया कि कांड्रा पंचायत क्षेत्र में शराब समेत अन्य नशीली पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को 15 जून तक समय दिया गया था। वहीं निर्धारित तिथि तक बिक्री में रोक नहीं लगाये जाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की गयी थी। उन्होंने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा कांड्रा में नशीली पदार्थों की बिक्री बंद नहीं कराया जाता है उनका धरना जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें