ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरकोरोना संक्रमित महिला चौकीदार ने अन्य महिलाओं के साथ की थी धनरोपनी

कोरोना संक्रमित महिला चौकीदार ने अन्य महिलाओं के साथ की थी धनरोपनी

चांडिल थाना के कोरोना संक्रमित 19 पुलिसकर्मियों में शामिल महिला चौकीदार ने चिलगु के एक गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ धानरोपनी की...

कोरोना संक्रमित महिला चौकीदार ने अन्य महिलाओं के साथ की थी धनरोपनी
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSun, 26 Jul 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

चांडिल थाना के कोरोना संक्रमित 19 पुलिसकर्मियों में शामिल महिला चौकीदार ने चिलगू के एक गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ धनरोपनी की थी, जिसके बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं। मुखिया नरसिंह सरदार ने बताया कि महिला चौकीदार एवं उसके परिवार के सदस्यों ने दो दिन पहले ही धान की रोपनी की थी। उन्होंने प्रशासन से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाते हुए महिला चौकीदार के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराने की मांग की है। इधर, मुखिया नरसिंह सरदार, चिलगू हाटबाजार कमेटी के अध्यक्ष दुर्योधन गोप एवं ग्राम प्रधान कामदेव दास ने विज्ञप्ति जारी कर 26 जुलाई रविवार को चिलगू साप्ताहिक हाटबाजार को बंद रखने के लिए प्रशासन से मांग की है। कहा, चिलगू साप्ताहिक हाटबाजार में प. बंगाल और जमशेदपुर से काफी संख्या में विक्रेता पहुंचते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें