ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरउपभोक्ता अब घर पर भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान

उपभोक्ता अब घर पर भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान

जमशेदपुर सर्किल के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ऑन स्पॉट बिजली बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसे लेकर ऊर्जा मित्रों को 140 पीओएस मशीनें उप्लब्ध कराई गई हैं। बिजली विभाग जमशेदपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता...

उपभोक्ता अब घर पर भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 06 Sep 2018 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर सर्किल के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ऑन स्पॉट बिजली बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसे लेकर ऊर्जा मित्रों को 140 पीओएस मशीनें उप्लब्ध कराई गई हैं। बिजली विभाग जमशेदपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि 178 पीओएस मशीनें विभाग को उपलब्ध हो गई हैं। पीओएस मशीनों को 11 विद्युत सब स्टेशनों में दो-दो कर स्थापित कर दिया गया है। इसके अलावा 140 पीओएस मशीनें ऊर्जा मित्रों को दी गयी हैं।

ऊर्जा मित्र उपभोक्ताओं से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और कैश लेकर बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन भी उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

11 सब स्टेशनों में भी सुविधा : जमशेदपुर बिजली विभाग के जमशेदपुर सर्किल के 11 सब स्टेशनों में 140 पीओएस मशीनें दे दी गयी हैं। सब स्टेशन में भी 2 मशीनें उपलबध होंगी।

पूजा पंडालों को लेना होगा कनेक्शन : दुर्गा पूजा पंडालों को भी बिजली विभाग से अस्थायी कनेक्शन लेना होगा। बिजली विभाग जमशेदपपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले पूजा पंडालों पर विभाग द्वारा छापेमारी की जाएगी।

ऊर्जा मित्र लेंगे भुगतान : बिजली विभाग जमशेदपुर अंचल के उपभोक्ता घर-घर बिजली बिल पहुंचानेवाले ऊर्जा मित्रों को भी भुगतान कर सकते हैं। इसे लेकर ऊर्जा मित्रों को जमशेदपुर सर्किल में 140 पीओएस मशीनें उपलब्ध करायी गयी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें