
स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे व्यक्तियों का उपभोक्ताओं ने किया विरोध
संक्षेप: गम्हरिया में कांड्रा में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास किया, लेकिन उपभोक्ताओं ने विरोध किया। कर्मचारियों के पास वर्क ऑर्डर और पहचान पत्र नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी।...
गम्हरिया। कांड्रा में विद्युत विभाग का स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे लोगों का उपभोक्ताओं ने विरोध किया। बताया गया कि इन कर्मचारियों के पास वर्क ऑर्डर और पहचान पत्र नहीं रहने से ऐसी स्थिति हुई। इस मामले पर सरायकेला के प्रभारी एसडीओ विदेश महाली ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मियों के पास वर्क ऑर्डर और आईडी कार्ड होना अनिवार्य है, ताकि उपभोक्ताओं को उनकी पहचान और काम की पुष्टि हो सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभाग को समुचित जानकारी के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया होनी चाहिए। कार्यस्थल पर स्थानीय स्टाफ का मौजूद रहना भी जरूरी है, जिससे उपभोक्ताओं को संतुष्टि मिल सके।
बिजली विभाग के नियमों के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को सूचित करना और उनकी सहमति आवश्यक है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




