ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरआदित्यपुर में 14.75 करोड़ से छह सड़कों का होगा निर्माण

आदित्यपुर में 14.75 करोड़ से छह सड़कों का होगा निर्माण

नगर निगम क्षेत्र में 14वें वित्त आयोग के अधीन एचएलएमसी द्वारा स्वीकृत 14.75 करोड़ रुपये से छह सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई...

आदित्यपुर में 14.75 करोड़ से छह सड़कों का होगा निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 16 Jan 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम क्षेत्र में 14वें वित्त आयोग के अधीन एचएलएमसी द्वारा स्वीकृत 14.75 करोड़ रुपये से छह सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत 2.25 करोड़ रुपये की लागत से सापड़ा मुख्य पथ से बड़ौदा बाबा आश्रम तक सड़क निर्माण, आदित्यपुर-2 की मुख्य सड़क की मजबूती, चौड़ीकरण सहित सड़क का पुनर्निर्माण, आदित्यपुर-2 में 19 नंबर चौक से बाबा आश्रम तक सड़क का पुनर्निर्माण, सूर्य मंदिर से राधास्वामी सत्संग आश्रम तक सड़क का निर्माण, आदित्यपुर-2 में मार्ग संख्या-32 से सूर्य मंदिर तक सड़क का पुनर्निर्माण तथा गम्हरिया मुख्य मार्ग मार्ग से मौसीबाड़ी होते हुए रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण की योजना शामिल है। यह जानकारी नगर निगम के उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने दी। श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने स्वयं निगम के कनीय अभियंता के माध्यम से इन सड़कों की मापी करवायी तथा उसके बाद उसका प्राक्कलन तैयार कराया। अब योजना धरातल पर उतरने जा रही है। नगर निगम क्षेत्र में 14वें वित्त आयोग के अधीन एचएलएमसी द्वारा स्वीकृत सात योजनाओ को भी मंजूरी प्रदान की गई है। इन योजनाओं पर लगभग 14.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत 1.22 करोड़ रुपये की लागत से 10 सीट की क्षमता वाले पांच सामुदायिक शौचालय, 4.50 करोड़ रुपये की लागत से चयनित 15 वार्ड में दो मंजिला सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र, पांच करोड़ रुपये की लागत से मल्टी पर्पस कल्चरल कांप्लेक्स, एक करोड़ की लागत से मुख्य चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा। साथ ही 2.50 करोड़ रुपये की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण होगा। इसके लिए आठ सौ लाभुकों का चयन किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें