Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरCongress Seeks Candidates for Upcoming Elections in Adityapur District

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुकों से मांगा आवेदन

आदित्यपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निदेशानुसार, सरायकेला-खरसावाँ जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आसन्न विधान सभा चुनाव में जिला के तीनों

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 23 Aug 2024 08:56 PM
share Share

आदित्यपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसियों से आवेदन मांगा है। इच्छुक दावेदार प्रदेश कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में 28 अगस्त से पूर्व तक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबूज कुमार के पास अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं। 28 अगस्त के बाद प्राप्त आवेदनों को जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जमा कर दिया जायेगा। जिले की तीनों सीटों से प्रत्याशी दे कांग्रेसः अंबूज

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार ने बदली हुई परिस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देने की मांग प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से की है। अंबूज कुमार के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने हेतु निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सरायकेला, खरसावां तथा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गयी है। वहीं, पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ स्तर पर कमेटियां गठित की जा चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें