Child Welfare Committee Campaigns Against Child Labor Five Rescued सीडब्ल्यूसी की टीम ने पांच बाल श्रमिकों को पकड़ा, दुकानदारों को दी चेतावनी, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChild Welfare Committee Campaigns Against Child Labor Five Rescued

सीडब्ल्यूसी की टीम ने पांच बाल श्रमिकों को पकड़ा, दुकानदारों को दी चेतावनी

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बाल श्रम रोकने के लिए अभियान चलाया। गम्हरिया क्षेत्र में जिला प्रशासन और डालसा के सहयोग से जांच के दौरान पांच बच्चों को रेस्क्यू किया गया। माता-पिता को बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 29 Dec 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on
सीडब्ल्यूसी की टीम ने पांच बाल श्रमिकों को पकड़ा, दुकानदारों को दी चेतावनी

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की ओर से बाल श्रम को रोकने के लिए अभियान चलाया गया। टीम के पदाधिकारी सैयद आयज हैदर के नेतृत्व में जिला प्रशासन और डालसा के सहयोग से शनिवार को गम्हरिया क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान लाल बिल्डिंग, प्रखंड कार्यालय के पास बाइक रिपेयरिंग गैरेज और फोम कार वॉशिंग सेन्टर डीवीसी मोड़ से 18 साल उम्र से कम वाले पांच बच्चों को काम करते रेस्क्यू कर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। साथ ही, दुकानदारों को बॉंड भरवाकर दुबारा बाल श्रमिक रखने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। वहीं परिजनों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सरकारी योजना का लाभ लेने की अपील भी की। इसमें सीडब्ल्यूसी सदस्य वीणा रानी महतो, युवा संस्था के सदस्य मुकेश कुमार पाण्डेय, गम्हरिया थाने के अमन महतो, आदित्यपुर थाना के मुकेश कुमार मिश्रा, सुखरंजन कुमार समेत डालसा के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।