ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरसिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाणपत्र

सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाणपत्र

कान्ड्रा में सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लक्ष्मी मंडल सिलाई सेंटर कंचन पाड़ा की ओर से ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा...

सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाणपत्र
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSun, 18 Nov 2018 01:56 AM
ऐप पर पढ़ें

कांड्रा में सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लक्ष्मी मंडल सिलाई सेंटर कंचन पाड़ा की ओर से ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जन शिक्षा तकनीकी संस्था की ओर से आयोजित प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में मुखिया शंकरी सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू की ओर से संयुक्त रूप से करीब दो दर्जन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी मंडल, जेएसटीएस के अध्यक्ष महेश साहू एवं प्रदीप कुमार गुड‌्डा उपस्थित थे।बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमगम्हरिया। संवाददाताजेवियर स्कूल में बाल दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य फादर कुरूविला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गीत और नृत्य के साथ बाल मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान खेल के साथ-साथ खाने पीने के काउंटर लगाए गए थे। बाल मेले का बच्चों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।जगन्नाथपुर की समस्या को लेकर ज्ञापनगम्हरिया। संवाददाताग्राम प्रधान राजेश्वर ठाकुर एवं संजीव ठाकुर के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जगन्नाथपुर की समस्या से अवगत करया गया। ज्ञापन में नव ज्योति स्कूल से साई विहार कॉलोनी के रोड तथा नाली की समस्या से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि नाला के अभाव में सड़क पर गंदा पानी बहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने ग्राम सभा के माध्यम से समस्या के निदान का आश्वासन दिया। साईं मंदिर के समीप कल ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राजकुमार यादव, कुंदन झा, रानी मिश्रा, वीरेंद्र यादव, रामपुकार साहू, अमरनाथ राय समेत कई ग्रामीण मौजूद थेI

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें