भाजयुमो सरायकेला के अध्यक्ष बनाए गए अनुराग जायसवाल
भाजयुमो प्रदेश कमेटी ने मंगलवार को जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ जिला प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है। सरायकेला-खरसावां जिला का अध्यक्ष अनुराग जयसवाल
आदित्यपुर,संवाददाता। भाजयुमो प्रदेश कमेटी ने मंगलवार को जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ जिला प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है।
सरायकेला-खरसावां जिला का अध्यक्ष अनुराग जयसवाल को बनाया गया है। वहीं, आदित्यपुर के भाजयुमो नेता विनय कृष्ण राजू को रांची ग्रामीण का प्रभारी बनाया है।
नये जिलाध्यक्ष अनुराग इससे पूर्व प्रदेश कमेटी में कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं। अनुराग जायसवाल ने बातचीत में कहा कि वे जल्द संगठनात्मक मजबूती को लेकर जिलेभर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। अनुराग के जिला अध्यक्ष बनने पर मंगलवार शाम काफी संख्या में कार्यकर्त्ता उनके आवास पहुंचे तथा अभिनंदन किया। अनुराग ने कहा कि सरायकेला विधानसभा से भाजपा का वनवास समाप्त होगा। हेमंत सरकार ने बेराजगारी पर युवाओं को ठगा है। बेरोजगारों को न तो रोजगार दिया और न ही बेराजगारी भत्ता ही दिया। आगामी 23 अगस्त को इन मुद्दों पर आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।