रेल अधिकारी को 6.60 लाख की चपत
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने कई लोगों को करोड़ों का ठगा है। एक रेलवे अधिकारी से 6.60 लाख रुपये की ठगी हुई, जबकि एक अन्य व्यक्ति को लोन के नाम पर ढाई लाख का नुकसान हुआ। पुलिस ने मामले...
अगर आपके पास भी शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर लिंक आते हैं, तो गलती से भी उनके चक्कर में न पड़ें। वर्ना मामूली लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। एक क्लिक में आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। कई लोगों के साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के बहाने करोड़ों की ठगी हुई है। बदमाशों ने स्टॉक मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर सैकड़ों लोगों को फंसाया। नकली ट्रेडिंग प्लेटफार्म बनाए और लोगों को शिकार बनाया। इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, कारोबारी, सीए भी इसका शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला आरआइटी थाना क्षेत्र का है। रेलवे के अधिकारी को साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 6.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। कामधेनु रेसीडेंसी निवासी रेलकर्मी विनय कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि एक लड़की उनके व्हाट्सएप पर संपर्क किया। ठग शेयर में आकर्षक लाभ का लालच देकर एक ग्रुप से जोड़ा। इसके बाद एक फर्जी ट्रेडिंग एप इंस्टॉल कराकर अलग-अलग अकाउंट में 6.60 लाख रुपये ट्रांजेक्शन करवा लिए। जबतक वे कुछ समझ पाते साइबर ठगी के शिकार हो चुके थे। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है।
लोन के नाम पर ढ़ाई लाख की ठगी :
सहारा गार्डेन निवासी संतोष कुमार त्रिपाठी को साईबर ठगों ने 4 प्रतिशत ब्याज पर लोन देने के नाम पर ढ़ाई लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर कम इंट्रेस्ट पर लोन का विज्ञापन आया था। वे इसके झांसे में आ गये। साइबर ठगों ने अलग-अलग अकाउंट के माध्यम से कुल ढ़ाई लाख की ठगी कर ली।
वर्जन
जिले में साइबर थाना का गठन हो चुका है। ढाई लाख से अधिक ठगी में साइबर थाना में शिकायत करें। इस मामले में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी अनुसंधान करेंगे। लोग स्वत: अलर्ट रहें, मुनाफे के चक्कर में पड़कर अपने पैसे न गवाएं।
- मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।