ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरबीडीओ ने तीन पंचायत सचिव एवं एक जनसेवक को किया शोकॉज

बीडीओ ने तीन पंचायत सचिव एवं एक जनसेवक को किया शोकॉज

कार्य में शिथिलता बरतने एवं टारगेट पुरा नहीं करने पर बीडीओ प्रवेश कुमार साहू ने तीन पंचायत सचिव एवं एक जनसेवक को शो-कॉज किया...

बीडीओ ने तीन पंचायत सचिव एवं एक जनसेवक को किया शोकॉज
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSat, 14 Mar 2020 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बीडीओ प्रवेश साहू ने कार्य में शिथिलता एवं टार्गेट पूरा नहीं करने पर तीन पंचायत सचिवों एवं एक जनसेवक को शोकॉज किया है।

बीडीओ ने शुक्रवार को बैठक कर प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। कार्य में शिथिलता एवं पीएम आवास के निर्माण का टार्गेट पूरा नहीं करने पर मातकमडीह के पंचायत सचिव मानिक चंद्र प्रमाणिक, रसुनिया पंचायत सचिव प्रदीप महतो, तमोलिया पंचायत सचिव महावीर प्रधान एवं रूचाप पंचायत के जनसेवक एल्विन एक्का को शोकॉज किया। साथ ही एक सप्ताह में कार्य में प्रगति नहीं होने पर वेतन रोकने की हिदायत दी। बीडीओ ने पंचायत सेवकों को अपनी-अपनी पंचायतों में सप्ताह में दो दिन बैठने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।

बीडीओ ने जिस योजना का कार्य 75 फीसदी पूरा हो चुका है, उसे 31 मार्च तक शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में मनरेगा, पीएम आवास,14वें वित्त आयोग आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें