ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरबांगुड़दा हाईस्कूल की एनएसएस टीम ने श्रमदान कर की सड़क मरम्मत

बांगुड़दा हाईस्कूल की एनएसएस टीम ने श्रमदान कर की सड़क मरम्मत

आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल बांगुड़दा की एनएसएस टीम ने विशेष शिविर के तहत दूसरे दिन मंगलवार को पटमदा के नेकड़ाकोचा-मुदीडीह गांव में स्वच्छता अभियान...

बांगुड़दा हाईस्कूल की एनएसएस टीम ने श्रमदान कर की सड़क मरम्मत
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरWed, 12 Sep 2018 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल बांगुड़दा की एनएसएस टीम ने विशेष शिविर के तहत दूसरे दिन मंगलवार को पटमदा के नेकड़ाकोचा-मुदीडीह गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान गांव की जर्जर कच्ची सड़क को देखते हुए छात्रों ने कुदाल, गैंता लेकर मरम्मत करते हुए चलने लायक बनाया। साथ ही गांव जहां-तहां फैले कुड़े-कचरों को एकत्रित करते हुए उसको नष्ट कर दिया एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। छात्रों ने बताया कि चापाकल के आसपास जलजमाव न होने दें एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, इससे बीमारियां फैलती है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी विवेकानंद दरिपा, प्रधानाध्यापक जयन्त रजक व सहदेव महतो आदि शामिल थे। इससे पूर्व सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सोमवार को बीडीओ शंकराचार्य सामद ने फीता काटकर किया था। उन्होंने एनएसएस टीम का हौंसला बढ़ाते हुए छात्रों को मार्गदर्शन किया। एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा के एनएसएस की टीम ने भी बिड़रा गांव में अभियान चलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें