Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAffordable Housing Scheme Loan Fair Held in Adityapur to Assist Beneficiaries
पीएम आवास योजना: दस दिनों में ऋण स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश

पीएम आवास योजना: दस दिनों में ऋण स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश

संक्षेप: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आदित्यपुर में अटल पार्क में आवास सह लोन मेला आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने लाभुकों को ऋण प्रदान करने के लिए चर्चा की। नगर निगम के प्रशासक...

Fri, 29 Aug 2025 04:31 AMNewswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुर
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना किफायती के तहत लाभुकों को मकान आवंटित करने के लिए बैंकों से ऋण प्रदान करने तथा मकान के लिए आवेदन हेतु अटल पार्क में आवास सह लोन मेला लगा। इसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि के साथ लाभुक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई को गृह ऋण स्वीकृति को लेकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए दस दिनों के अंदर ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया। वहीं, नगरीय प्रशासन कार्यालय के सामाजिक विकास एवं आईसी विशेषज्ञ मुकेश झा, टाउन प्लानिंग विशेषज्ञ उषा किरण जारिका ने बैंकर्स और लाभुकों से बात कर लोन संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर सुझाव दिये।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के नोडल पदाधिकारी कुलदीप सिंह, कॉनेलिस इंदवार, राहुल शर्मा, सुलेन टुडुवेम आदि मौजूद थे। गम्हरिया बाजार सर्विस रोड एवं लाल बिल्डिंग चौक से हटेगा अतिक्रमण प्रशासक ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बाजार के सर्विस रोड एवं लाल बिल्डिंग चौक पर अतिक्रमण कर लगायी गयीं दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है। इसे लेकर गुरुवार को अनाउंसमेंट भी कराया गया। सर्विस रोड पर बैठ सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इन्हे 7 दिनों का वक्त प्रदान किया गया है। इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अभियान चला सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।