Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरAdityapur Water Supply Pipeline Repair to Begin After Railway NOC

रेलवे ने दिया एनओसी, आज से शुरू होगा पाईपलाईन मरम्मति का काम

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की शर्मा बस्ती के पास क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन का निर्माण कार्य रेलवे से एनओसी मिलने के बाद शनिवार से शुरू होगा। उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने निरीक्षण किया और सभी एजेंसियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 30 Nov 2024 01:00 AM
share Share

आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की शर्मा बस्ती के पास रेल लाइन किनारे क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन निर्माण की बाधा को दूर कर लिया गया है। रेलवे से एनओसी मिलने के बाद रेल ट्रैक के नीचे से गुजरी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का निर्माण कार्य शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा।

शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पाइपलाइन जलापूर्ति का उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, रेलवे के टेलीकॉम अधिकारी मनोज कुमार, लैंड डिपार्टमेंट के सतीश कुमार, आईओडब्ल्यू संजय गुप्ता, जुस्को के मो. शाहिद, जिंदल के किशन कुमार आदि ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। नगर निगम व रेलवे के जॉइंट इंस्पेक्शन के बाद सभी एजेंसियों ने ताल मेल स्थापित कर कार्य प्रारंभ करने की योजना बनायी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द वृहत रूप से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन निर्माण को दुरुस्त कर जलापूर्ति सामान्य किया जाएगा। निगम के कई वार्डों में गत पांच माह से अनियमित जलापूर्ति हो रही है, जिसकी समस्या का सामाधान अब निकल जाएगा। उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रेलवे ने एनओसी दे दिया है। शनिवार से क्षतिग्रत पाइप को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से पानी हो रहा था बर्बाद : बता दें कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा था। लोगों के घरों तक शुद्ध जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी। वाटर सप्लाई का काम कर रहे संवेदक जिंदल ने रेलवे से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम करने से हाथ खड़ा कर दिया था। उसके बाद दो दिन पूर्व उपनगर आयुक्त ने स्थल का निरीक्षण कर रेलवे से जनहित को ध्यान में रखते हुए एनओसी दिए जाने की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें