औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़क और बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की मंत्री से शिकायत, निदान का मिला आश्वासन
आदित्यपुर में लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जयसवाल की अगुवाई में श्रम मंत्री संजय यादव से मिला। उद्यमियों ने सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा और...
आदित्यपुर। औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जयसवाल की अध्यक्षता में राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण सह उद्योग मंत्री संजय यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उद्यमियों ने मंत्री से क्षेत्र में सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट की समस्या से रूबरू हुए। उद्यमियों ने चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में नगर निगम द्वारा किए जा रहे होल्डिंग टैक्स की माँग को गलत बताते हुए उसका विरोध किया गया है। साथ हीं सड़क, नाली, बिजली और स्ट्रीट लाईट से संबंधित समस्या का निदान कराने का भी अनुरोध किया गया है। मंत्री ने समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की बात कही। मौके पर ज्ञानचंद जयसवाल के अलावा संजय शर्मा, विनोद शर्मा, उदय प्रताप सिंह, बी एन हाजरा, अजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।