Adityapur Police Launches Drive to Remove Illegal Encroachments Near Railway Crossing थाना रोड से हटा अतिक्रमण, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur Police Launches Drive to Remove Illegal Encroachments Near Railway Crossing

थाना रोड से हटा अतिक्रमण

आदित्यपुर रेलवे गुमटी बस्ती के पास पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। शनिवार को, आदित्यपुर थाना और ट्रेफिक पुलिस ने 24 से अधिक अवैध दुकानों को हटाया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर पुनः...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 29 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
थाना रोड से हटा अतिक्रमण

आदित्यपुर रेलवे गुमटी बस्ती के समीप एवं थाना मोड़ के पास पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। शनिवार को आदित्यपुर थाना पुलिस एवं ट्रेफिक पुलिस के द्वारा सुबह में शेरेपंजाब चौक से थाना बाजार से पुन: किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया। बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों पूर्व नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के हटाया गया था। जिसके बाद पुन: दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसको लेकर शनिवार को पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को हटाया गया है। वही दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि इसके बाद भी यदि अतिक्रमण किया गया तो उनके उपर कानूनी कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण आदित्यपुर शेरेपंजाब से लेकर आदित्यपुर थाना तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह से सकरा हो जाता है जिसके कारण बराबर जाम जैसी स्थिति लग जाती है। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।