विश्व आदिवासी दिवस पर दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर चांडिल में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी। गांगुडीह फुटबॉल मैंदान में पारंपरिक बाद्य यंत्रों, कला एवं पारंपरिक...
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर चांडिल में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी। गांगुडीह फुटबॉल मैंदान में पारंपरिक बाद्य यंत्रों, कला एवं पारंपरिक वस्तूओं का प्रदर्शनी लगेगी। ताकि युवा पीढ़ी अपनी कला, पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं पारंपरिक वस्तूओं से परिचित हो सके। चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस सभागार में आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले संथाल, मुंडा, उरांव एवं आदिम जनजाति विरहोर समुदायों की बैठक सुचांद उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को वृहत रूप से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समुदाय के लोग विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल बाइक रैली निकालेगी। इस मौके पर समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने आदिवासियों की कर्तव्य परायणता,अनुशासन,ईमानदारी व वीरता का बखान किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी अपनी ज्ञान एवं प्राचीन संस्कृतियों के साथ जीवित रहने की कला में महारत हासिल की है। बैठक में सुखराम हेम्ब्रम, श्यामल मार्डी,प्रकाश मार्डी,डोमन बास्के,विकास मुंडा,सुधीर मुंडा, तिलक उरांव,हाड़ीराम सोरेन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।