ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरपोटका में 64 और चाईबासा में 74 एकड़ जमीन पर लगेंगे उद्योग

पोटका में 64 और चाईबासा में 74 एकड़ जमीन पर लगेंगे उद्योग

जियाडा उद्योग विस्तार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पुरे कोल्हान में इसका विस्तार का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में जियाडा को पोटका में 64 एकड़ जमीन उद्योग के लिए अधिग्रहण किया है। इसके अलावे...

पोटका में 64 और चाईबासा में 74 एकड़ जमीन पर लगेंगे उद्योग
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 03 Jan 2020 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

जियाडा उद्योग विस्तार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पुरे कोल्हान में इसका विस्तार का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में जियाडा को पोटका में 64 एकड़ जमीन उद्योग के लिए अधिग्रहण किया है। इसके अलावे चाईवासा के टोंटो में 74 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने कहा कि चाईवासा क्षेत्र में 474.88 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया था। इसमें ठाकुरगुट्टु में 22.5 एकड़, गुड्डुहातु 143.18 एकड़, कोटसोना में 226.4 एकड़, बैंका में 76.51 एकड़, क्लिगुट्टु में 6.29 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया था। लेकिन वर्तमान में टोंटो का 74 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है। आचार संहिता में फंसे काम होगा पुरा आचार संहिता के दौरान जियाडा क्षेत्र में विकास को लेकर फंसे काम पुन: शुरू होगा। जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के हर फेज में प्रवेश करने के लिए वेलकम द्वार बनेगा। वहीं हर फेज में कंपनी का नाम, मार्ग संबंधित जानकारी का सूचना पट्ट लगाया जाएगा। वहीं ड्रेनेज की सफाई आदि का भी काम तेजी से किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें