ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरसाढ़े तीन करोड़ की 55 योजनाओं का चयन

साढ़े तीन करोड़ की 55 योजनाओं का चयन

कपाली नगर परिषद की 9 वीं बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष शोभारानी महतो की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड की बैठक में वितीय वर्ष 2020-21 के लिए ली गई 55...

साढ़े तीन करोड़ की 55 योजनाओं का चयन
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 23 Oct 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कपाली नगर परिषद की 9वीं बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष शोभारानी महतो की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड की बैठक में वितीय वर्ष 2020-21 के लिए नागरिक सुविधा मद एवं शहरी परिवहन में कुल 55 योजनाओं का चयन एवं अनुमोदन बोर्ड की बैठक में पारित किया गया। इसमें करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत की योजना के लिए जल्द ही निविदा निकाली जायेगी। पारित योजनाओं में पक्की नाली का निर्माण, हाई मास्क लाइट का अधिष्ठापन, पीसीसी सड़क, पेवर्स ब्लॉक पथ, जलमीनार का कार्य शामिल है। बोर्ड बैठक में आंतरिक संसाधन क्षेत्र में पानी-बिजली की समस्या एवं साफ-सफाई के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्णय लिये गये। बैठक में राजस्व के आंतरिक श्रोत के वृद्धि के लिए होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस के कर संग्रह को बढ़ाने के लिए कहा गया। बैठक में वार्ड सदस्यों ने नाली निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की। बैठक में विधायक सविता महतो, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,नप उपाध्यक्ष सरवर आलम, एमओ शैलेंद्र झा, विद्युत सहायक अभियंता अजय कुमार समेत सभी 21 वार्ड सदस्य उपस्थित थे।विधायक ने किया उद्घाटन : विधायक सविता महतो ने कपाली नप के लिए आए जेसीबी एवं पानी टैंकर का उद्घाटन फीता काटकर किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें