कांड्रा में दरवाजे पर खेल रहा 15 साल का बालक लापता
गम्हरिया।कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकाकुली बस्ती से सटे रेलवे ओवर ब्रिज के समीप बीते शुक्रवार शाम को करीब 5:30 बजे एक बालक अचानक लापता हो...
गम्हरिया।कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकाकुली बस्ती से सटे रेलवे ओवर ब्रिज के समीप बीते शुक्रवार शाम को करीब 5:30 बजे एक बालक अचानक लापता हो गया। बालक का नाम प्रतुल उर्फ रवि प्रसाद उम्र 15 साल है । परिजनों ने काफी खोजबीन की पर सुराग न मिलने पर शनिवार को कांड्रा पुलिस को घटना की सूचना दी। रविवार को कांड्रा थाना में गुमशुदगी का लिखित आवेदन दिया। जानकारी के अनुसार कांड्रा डोकाकुली निवासी महेश प्रसाद का बेटा प्रतुल उर्फ रवि प्रसाद घर से खेलने के लिए निकला तो देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले तो उसकी खोजबीन की लेकिन दो दिनों तक उसका सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सुचना दी। परिवार को अनहोनी की चिंता सता रही है। बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार से बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
वहीं परिजनों ने लोगों से अपील की है अगर कहीं भी उनका बच्चा दिखे तो हमारे संपर्क नंबर मो-: +91 81023 91123 में सूचित करें।
आइये जानते हैं कहाँ कहाँ से लापता हुए लोग
कांड्रा बाजार निवासी व्यवसायी का पुत्र 29 वर्षीय मनीष अग्रवाल 23 सितंबर 2021 को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था, जो आज तक नहीं मिल पाया है।
कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाँध कुली से रविवार 17 जुलाई 2022 को सुबह घर से निकला युवक उज्ज्वल दे लापता हो गया था। आज दो साल गुजर गए लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है।
कांड्रा पंचायत के कंचन पाड़ा में 30 नवम्बर 2022 को सुबह 6:30 बजे घर से निकला रोमनी मंडल का पुत्र प्रताप मंडल उम्र 12 साल का अब तक सुराग नहीं मिल पाया।
इन लोगों का रहस्यमय ढंग से लापता होना किसी अनहोनी से कम नहीं है। आज 2 साल गुजर गए और इन लोगों का पता नहीं चला। उनके परिजनों का आज भी रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।