Hindi Newsझारखंड न्यूज़accident in gumla auto suv collide 3 died many injured
गुमला में दर्दनाक हादसा! ऑटो-एसयूवी की टक्कर में 3 की मौत

गुमला में दर्दनाक हादसा! ऑटो-एसयूवी की टक्कर में 3 की मौत

संक्षेप: झारखंड के गुमला जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के डुमरी स्थित महुआडांड़-जैरागी मार्ग पर अंवराटोली बागीचा के पास मंगलवार शाम ऑटो और एसयूवी की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

Wed, 17 Sep 2025 07:08 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

झारखंड के गुमला जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के डुमरी स्थित महुआडांड़-जैरागी मार्ग पर अंवराटोली बागीचा के पास मंगलवार शाम ऑटो और एसयूवी की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बुजुर्ग और एक बच्चे की मौत हो गई। मृतकों में चीरोटोली निवासी हुंदरू नगेसिया और लातेहार के महुआटोली के बीतू तुरी, ऑटो सवार मासूम अनीस बाड़ा शामिल है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ऑटो जैरागी बाजार से लौट रहा था। उसी दौरान एसयूवी से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया, जिससे उसपर सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर डुमरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई आनंदी साहु, एएसआई अंकित राज और एएसआई सुनील बाउरी ने दो शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं उदनी पंचायत के मुखिया डेविड मिंज डुमरी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हालचाल लिया।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।