Hindi Newsझारखंड न्यूज़5 girls drowned in Damodar river in Dhanbad, Jharkhand
झारखंड के धनबाद में पूजा करने गईं 5 बच्चियां नदी में डूबीं; 1 की मौत, 1 लापता

झारखंड के धनबाद में पूजा करने गईं 5 बच्चियां नदी में डूबीं; 1 की मौत, 1 लापता

संक्षेप: हादसे में एक बच्ची की जान चली गई है। तीन बच्चियों को बचा लिया गया है, जबकि एक अभी भी लापता है। उसकी तलाश जारी है।

Thu, 28 Aug 2025 03:32 PMRatan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

झारखंड के धनबाद में दामोदर नदी में पांच बच्चियों के डूबने की दर्दनाक खबर सामने आई है। हादसे में एक बच्ची की जान चली गई है। तीन बच्चियों को बचा लिया गया है, जबकि एक अभी भी लापता है। वहीं एक लापता है।

यह घटना झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के दामोदर नदी में हुई है। जानकारी के मुताबिक बच्चियां दामोदर नदी के बाई क्वार्टर स्थित छठ घाट पर पूजा की डाली लेकर स्नान करने गई थीं। अचानक नदी के तेज बहाव में बह गईं।

ये भी पढ़ें:8 साल बाद नीरज मर्डर केस का आया फैसला, पूर्व MLA संजीव सिंह सहित सभी 10आरोपी बरी
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! प्रेमी संग पत्नी ने पति का किया मर्डर

बच्चियों के बहने की खबर मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और बच्चियों को बचाने के लिए आसपास मौजूद मछुआरे तुरंत नदी में कूद पड़े। आनन-फानन में की गई कार्रवाई से तीन बच्चियों को तुरंत बचा लिया गया। हालांकि दो बच्चियां तेज बहाव में बह गईं।

कुछ समय बाद खोजबीन में रुक्मणी कुमारी का शव पुल के पास बरामद हुआ, लेकिन एक बच्ची संध्या कुमारी का पता नहीं चल सका। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। एक साथ इतनी बच्चियों के नदी में गिरने से माहौल में तनाव पैदा हो गया। रुक्मणी की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर छाई है।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।